केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने 17 सितंबर को अंतरराज्यीय सीमा पर हुई झड़प के बाद के हालात का जायजा लिया और सीएम से दोनों राज्यों के सीमा पर ताजा हालात की जानकारी ली.
शाह ने सीएम से पूछा कि उन्होंने बॉर्डर पर शांति बहाल करने के लिए क्या कदम उठाए हैं? बीते हफ्ते शनिवार की रात मिजोरम के कोलासिब जिले और असम के कछार जिले की सीमा पर दो समूहों में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 20 घरों और दुकानों को तोड़ दिया गया था.
केंद्र सरकार ने बीते सोमवार को दोनों राज्यों की सरकारों से मिलकर सीमा विवाद को सुलझाने और शांति बहाल करने को कहा. वहीं, असम और मिजोरम सरकार के अधिकारियों ने बीते हफ्ते शनिवार रात हुई हिंसा के बाद दोनों राज्यों के बीच सीमा पर तनाव को दूर करने के लिए सोमवार को बातचीत की. असम के कछार जिले के लायलपुर में दोनों राज्यों के अधिकारियों ने बातचीत की. बताया जा रहा है कि अब हालात काबू में हैं, लेकिन मामला अभी भी सुलझा नहीं है.