प्रेसिडेंशियल डिबेट में जलवायु परिवर्तन पर बहस के दौरन Donald Trump ने इस वजह से की भारत की आलोचना

मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के बीच राष्ट्रपति चुनाव से पहले (भारतीय समयानुसार) शुक्रवार की सुबह दूसरी और आख़िरी बहस हुई.नैशविल में हो रही इस बहस की शुरुआत कोरोना वायरस के बाद की स्थिति को लेकर शुरू हुई.

जलवायु परिवर्तन पर बहस के दौरान ट्रंप ने कहा, “चीन को देखो कितना प्रदूषण है. रूस को देखो, भारत को देखो, यहां आबोहवा कितनी खराब है. अमेरिकी में सबसे अच्छी हवा, सबसे साफ पानी है. यहां कार्बन उत्सर्जन कम करने के सबसे बेहतर उपाय हैं.”

ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल डिबेट में कहा है कि ‘इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन की घोषणा हो जाएगी. कोरोना की वजह से हम देश को बंद नहीं कर सकते और जो बिडेन की तरह बेसमेंट में नहीं रह सकते.’जो बाइडन ने कहा कि महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति संभालने में ट्रंप प्रशासन नाकाम रहा है.

इस पर बिडेन ने आरोप लगाया कि ट्रंप के पास कोरोना के खात्मे की कोई योजना नहीं है और ट्रंप को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की. बिडेन ने कहा कि ‘इतने लोगों की मौत के जिम्मेदार व्यक्ति को राष्ट्रपति पद पर बने रहने का हक नहीं है. अमेरिका में कोरोना से 2.20 लाख मौत के बाद ट्रंप को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाना चाहिए.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें