पीएम नरेंद्र मोदी की हवाई अड्डा में आयोजित होने वाली चुनावी रैली को लेकर गुरुवार को कोरोना जांच के लिए 205 लोगों के सैंपल लिये गये। सभी सैंपल को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट गुरुवार देर रात तक आने की संभावना है.
प्रधानमंत्री की पहली सभा सासाराम में होनी है, इसको लेकर वहां लगभग दो हजार पुलिस और प्रसासनिक पदाधिकारी समेत डी एरिया में मौजूद रहने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई. सासाराम के एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल सासाराम में कल ये जांच कराया गया और खास तौर पर एहतियात लेते हुए इस रैली में सुरक्षा के साथ सावधानियों का भी ख्याल रखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री की दूसरी सभा गया के गांधी मैदान में होनी है, इसको लेकर चुनावी जनसभा स्थल पर बनाये गए डी एरिया और वीआईपी दीर्घा में रहने वाले सभी लोगो का रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना जांच की गई है.