Bihar Election: चुनावी दंगल में राहुल गांधी का बड़ा बयान कहा, “कोरोना हो या बेरोजगारी,झूठे आंकड़ों…”

बिहार में विधानसभा चुनाव की जंग अब तेज होने जा रही है. शुक्रवार का दिन राज्य में दिग्गजों के जमावड़े का दिन है, जहां देश के बड़े नेता आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगते हुए नज़र आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार बिहार में प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती भी आज रैली करेंगी. बिहार में पहले चरण के मतदान में अब चार दिन बचे हैं और उससे पहले सियासी दिग्गज पूरा जोर लगा रहे हैं.

शायदी अंदाज में राहुल ने कहा, “तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है.” इसके आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.”

राहुल की पहली सभा में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी होंगे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस संयुक्त सभा पर सभी की नजर होगी क्योंकि बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और जो वादें बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किए हैं, उसपर राहुल गांधी का रुख क्या रहता है, राहुल गांधी कैसे इस नए गठबंधन को लेकर सामने आते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें