Corona update: देश में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 54366 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार 366 नए मामले सामने आए हैं और 690 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,17, 306 हो गई है और देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 77.61 लाख हो गई है।

हालांकि कोरोना के लगातार घट रहे एक्टिव मामलों के बावजूद सरकार कोरोना को हल्के में नहीं ले रही है और लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 14.42 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 10.01 करोड़ को पार कर गया है.

देश में लगातार कोरोना के नए मामले घट रहे हैं और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी नए मामलों के मुकाबले काफी ऊपर है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 54366 मामले दर्ज किए गए हैं और देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 77,61,312 तक पहुंच गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें