देशभर में आज दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दी है. पीएम ने कहा है कि आप सभी को मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं व मंत्रियों ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विट कर लिखा,’ सभी देशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं। यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है । मेरी कामना है कि हर्ष और उल्लास का यह त्यौहार, महामारी के प्रभाव से सबकी रक्षा कर देशवासियों में समृद्धि व खुशहाली का संचार करे।
वहीं रक्षा मंत्री राजनथा सिंह ने भी ट्विट कर लिखा,’ सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूंगा।