दशहरा के अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज नागपुर स्थित RSS कार्यालय में शस्त्र पूजा की। इस अवसर पर मोहन भागवत ने अपना संबोधन भी दिया। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से भारत में कम नुकसान हुआ क्योंकि देश का प्रशासन पहले से ही जनता को सतर्क कर दिया था।
मोहन भागवत ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे चीन भारत के क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहा है। चीन के विस्तारवादी व्यवहार से हर कोई वाकिफ है। चीन कई देशों-ताइवान, वियतनाम, यू.एस., जापान और भारत के साथ लड़ रहा है। लेकिन भारत की प्रतिक्रिया ने चीन को परेशान कर दिया है।’
उन्होंने कहा कि हमने देश में तनाव पैदा करने वाले सीएए विरोधों को देखा। इससे पहले कि इस पर आगे चर्चा की जा सके, इस साल कोरोना पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसलिए, कुछ लोगों के दिमाग में सांप्रदायिक भड़कना था, जो कि केवल उनके दिमाग में ही रहा। कोरोना ने इन सभी विषयों को ढक दिया।