आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी। जिसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
दशहरे के खास मौके पर होने वाली मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वैक्सीन, कोरोना के दौर में त्योहार कैसे मनाएं, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र कर सकते हैं.प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए देशवासियों से अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनने की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कहा था कि वे NaMo या MyGov ऐप का उपयोग करके या 1800-11-7800 पर कॉल करके अपने संदेशों को रिकॉर्ड करके अपने सवाल और सुझाव भेज सकते हैं. देश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री और उनकी टीम की ओर से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर विचार और सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं.