78 साल की उम्र में सैमसंग कंपनी के चेयरमैन ली कुन-ही का हुआ निधन, ऐसे की थी कंपनी की शुरुआत

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही ने 78 साल की उम्र में रविवार को अंतिम सांस ली। सैमसंग कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। कंपनी ने कहा कि बड़े दुख के साथ बताया जा रहा है कि 25 अक्तूबर को कंपनी के चेयरमैन ली कुन-ही का निधन हो गया है।

ली कुन-ही के पिता ली ब्यूंग-चुल्ल ने 1938 में फल, सब्जियां और मछली का निर्यात करने वाली एक व्यापारिक कंपनी के रूप में सैमसंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 1969 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना करके इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय में प्रवेश किया, जो मेमोरी चिप्स और स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. 1987 में उनकी मृत्यु के बाद ली कुन-ही ने विरासत को आगे बढ़ाया.

फोर्ब्स के अनुसार 2020 की टॉप मोस्ट कंपनियों में सैमसंग आठवें स्थान पर है. इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू 50.4 बिलियन डॉलर है जबकि ब्रांड रेवेन्यू 209.5 अरब डॉलर है. वहीं ली कुन-ही दक्षिण कोरिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल था. उनकी कुल संपत्ति 20.9 अरब डॉलर है.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें