फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इस्लामिक आतंकवाद की निंदा करना अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। अरब सहित अधिकतर मुस्लिम देशों में फ्रांसीसी उत्पादों के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि कुवैत, जॉर्डन और कतर में कई दुकानों से फ्रांस के बने हुए सामानों को हटा दिया गया है। वहीं एशिया में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश में फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
जिस पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अपने समकक्ष फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना की है. इसके साथ ही कई देशों के मुसलमान फ्रांस का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.
बीते दो दिनों में मैक्रॉन के खिलाफ अपनी दूसरी तीखी आलोचना करते हुए एर्दोगन ने कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने अपना दिमाग खो दिया है, जिससे फ्रांस के विदेश मंत्री को अंकारा में देश के राजदूत को वापस बुलाने के लिए प्रेरित किया गया.