देश आज ‘इंफैंट्री दिवस’ यानि पैदल सेना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बहादुर सैनिकों को बधाई दी और उनकी हौसला अफजाई की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को “इंफेंट्री दिवस’’ पर सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत को देश की सुरक्षा में पैदल सैन्य टुकड़ी के योगदान पर गर्व है और उनकी बहादुरी लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी।
पैदल सैन्य टुकड़ी (इंफेंट्री) भारतीय सशस्त्र बलों का एक अहम अंग है. देश की सुरक्षा में इसका अहम योगदान है. इसके योगदानों और गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए हर साल 27 अक्टूबर को ”इंफेंट्री दिवस” का आयोजन होता है.
आजादी के समय जब कश्मीर के महाराज हरि सिंह ने भारत में विलय नहीं किया, तो उसके बाद पाकिस्तान की ओर से 5 हजार से ज्यादा हमलावर कबायलियों ने कश्मीर पर हमला कर दिया था. जिसके बाद महाराज हरि सिंह ने भारत से मदद ली और भारत ने अपनी सिख रेजिमेंट के पैदल सैनिकों की टुकड़ी को कश्मीर भेजकर उसे 27 अक्टूबर, 1947 को कबायलियों से आजाद कराया.