अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है। सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हुईं हैं। लेकिन अभी अंतिम चुनाव परिणाम आने में देरी है। अमेरिका में जिस तरह की चुनावाी प्रक्रिया है, उसके चलते नतीजों में विलंब होनो स्वाभाविक है। वहीं, अभी अमेरिका के छह राज्यों के परिणाम चुनावी नतीजोां को प्रभावित कर सकते हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका के 50 राज्यों में से करीब 11 राज्यों के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. वहीं 21 राज्यों में जो बाइडेन ने और 18 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. अलास्का, एरिजोना, जॉर्जिया, हवाई, मेन, मिशीगन, नेब्रास्का, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलीना, पेनसिलवेनिया और विस्कॉन्सिन. इन राज्यों में अभी नतीजे घोषित नहीं हुए हैं.
अलास्का में तीन, एरिजोना में 11, जॉर्जिया में 16, हवाई ंमें चार, मेन में चार, मिशीगन में 16, नेवाडा में 6, नॉर्थ कैरोलीना में 15, पेनसिलवेनिया 20 और विस्कॉन्सिन में 10इलेक्टोरेल वोट हैं. यानी अब इन राज्यों के नतीजे बताएंगे कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा.
29 इलेक्टोरेल वोट वाले फ्लोरिडा, 38 इलेक्टोरेल वोट वाले टेक्सास, 18 इलेक्टोरेल वोट वाले ओहायो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है. वहीं, 16 इलेक्टोरेल वोट वाले मिशिगन और 20 इलेक्टोरेल वोट वाले पेंसलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं.