अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में जो बाइडेन बाजी मारते दिखाई दे रहे हैं। वहीं बाईडेन भी खुद को लेकर काफी कॉन्फिडन्स में है। शायद इस वजह से बाईडने ने राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले क्या-क्या काम करेंगे, इसका संकेत भी दे दिया है।
जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की रेस में डोनाल्ड ट्रंप से काफी आगे हैं। यही वजह है कि जीत की तरफ जाते जो बाइडेन ने आज कहा कि वह सबसे पहले अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने की योजना पर काम करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के बेहद करीब पहुंचे बाइडेन ने कहा,”अब भी हमारे पास जीत की अंतिम घोषणा नहीं है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि यह स्पष्ट है.स्पष्ट और विश्वास करने योग्य कहानी। हम यह दौड़ जीतने जा रहे हैं।”
उन्होंने मतगणना में पांच अहम राज्यों में से चार में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से आगे चलने का जिक्र करते हुए शुक्रवार रात को अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा,”जरा देखिए पिछले 24 घंटे में क्या हुआ।”