अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। शुक्रवार को काउंटिंग का तीसरा दिन है। बाइडेन 253 और ट्रम्प 214 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं। चार राज्यों के नतीजे बाकी हैं। इसलिए ‘कौन बनेगा राष्ट्रपति’ वाले सवाल का सही जवाब हासिल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
इस सब के बीच सवाल उठने लगे हैं कि अगर ट्रंप ने व्हाइट हाउस को छोड़ने से इनकार किया तो आगे क्या होगा? यह सवाल सिर्फ आम लोगों के सामने नहीं बल्कि खुद जो बाइडेन के सामने भी है. बाइडेन से यही सवाल एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पूछा गया. जवाब में बाइडेन ने कहा, ”जी हां मैंने इस बारे में सोचा है. और मैं आपको बता दूं कि देश में सेना के अधिकारी हैं जो कहेंगे कि ये नहीं हो सकता. हालांकि हम मिलिट्री स्टेट नहीं हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वो ( सेना) ट्रंप को व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखा देंगे.”
बाइडन ने भले ही सेना की मदद से ट्रंप को व्हाइट हाउस से बाहर करने की बात कही हो. लेकिन अमेरिकी लोकतंत्र में सेना की दखलअंदाजी होगी, ऐसा संभव नहीं दिखता. चूंकि ऐसा अमेरिका में आज तक नहीं हुआ कि हारने वाला राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ने को तैयार ना हो. इसलिए इसका कोई नियम नहीं है, अमेरिका में शांति से सत्ता हस्तान्तरण का तो नियम है.