‘बाबा का ढाबा’ विवाद: लोगों ने बाबा के आंसू देखें लेकिन Bank स्टेटमेंट नहीं, इस यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज की FIR

बाबा का ढाबा मामले में शुक्रवार को ढाबा संचालक कांता प्रसाद ने अपने वकील और मैनेजर के साथ प्रेस वार्ता में अपनी बात रखी। कांता प्रसाद ने कहा कि वे इस विवाद से बहुत दुखी हैं। गौरव ने उनके लिए बहुत कुछ किया है, इस बात से वे इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन गौरव के लेनदेन की पूरी जानकारी न देने की वजह से उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।

मालवीय नगर स्थित ‘बाबा का ढाबा’ फिर चर्चा का विषय बन गया है। बाबा का ढाबा के मालिक बुजुर्ग कांता प्रसाद ने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में उसी यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है जिसके वीडियो की वजह से बाबा का ढाबा चर्चा में आया था।

31 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करने के बाद बाबा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “हमारे साथ गौरव ने धोखा किया है. बात ये है कि गौरव ने अपना खाता, अपनी बीवी और अपने भाई का खाता दिया था. एक वीडियो आई थी जिसमे गौरव किसी से कह रहे थे कि बाबा के खाते में 20 लाख रुपये आए है, तो 20 लाख हमारे खाते में आए है यह उन्हें कैसे पता, हमारा खाता तो सील है.”

उन्होंने आगे कहा, “जब उनके 3 खाते थे तो पैसे उनके खाते में आए वरना उन्हें पता कैसे चलता. दो लाख रुपये 26 तारीख को दिए है. उन्होंने खाता नंबर तब हटाया जब उन्हें लगा भेद खुल जाएगा. जैसे आप वीडियो में देख रहे है ऐसे ही हमें पता चला. पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है वह वकील साहब जाने या तुशांत (उनका मैनेजर) जाने. हम तो पड़े लिखे है नहीं, हमे नहीं पता, हमे बस पता है कि जो पेपर में आया वही सब लिखा कंप्लेंट में.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें