आज पीएम मोदी ने आईआईटी दिल्ली के सालाना कॉन्वोकेशन में वहां पर के छात्रों को संबोधित किया। इससे पहले वह IIT मद्रास, IIT Bombay और IIT गुवाहाटी के कॉन्वोकेशन में भी छात्रों को संबोधित कर चुके हैं। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को कुछ इनोवेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने क्या-क्या बातें कहीं।
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, आज देश हर क्षेत्र की अधिकतम संभावनाओं को हासिल करने के लिए नए तौर-तरीकों से काम कर रहा है. आप जब यहां से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा. ऐसे प्रावधान जो टेक इंडस्ट्री को वर्क फ्रॉम होम या फिर वर्क फ्रॉम इनीवेयर जैसी सुविधाओं से रोकते थे, उनको भी हटा दिया गया है. ये देश के आईटी सेक्टर को ग्लोबली और कंपेटेटिव बनाएगा और आप जैसे यंग टैलेंट को और ज्यादा मौके देगा.
पीएम मोदी ने कहा, इसके पहले मुझे आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करने का अवसर मिला था. इन सभी जगहों पर मुझे ये समानता दिखी कि हर जगह कुछ न कुछ इनोवेट हो रहा है. कोविड-19 ने दुनिया को एक बात और सिखा दी है. आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता के लिए ये बहुत बड़ी ताकत है.