जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, बीजेपी जम्मू-कश्मीर की जमीन को बेचना चाहती है. बाहर के लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कश्मीर में नौकरी मिल रही है, लेकिन हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही है.
महबूबा मुफ्ती ने बिहार में उभरकर आए तेजस्वी यादव को बधाई भी दी है. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और मोदी सरकार पर निशाना साधा. मुफ्ती ने कहा, “मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद, विपक्ष में होने पर उसने नेरेटिव सेट किया रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान और इनकी 370, 35ए, जमीन खरीदो नहीं चला… आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है.”
उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं को या तो जेल में डाला जा रहा है, या वे मजबूर होकर बंदूक उठा रहे हैं। सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि युवाओं के पास बंदूक उठाने या फिर जेल जाने का विकल्प ही बचा है।