कोरोना संकट के बीच दिवाली बाद खुलेंगे महाराष्ट्र में स्कूल सीएम ने कहा,”सेफ्टी मेजर्स का रखे ध्यान”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की कि राज्य के स्कूल दिवाली बाद से खोले जाएंगे। सीएम ने कहा कि स्कूलों सभी जरूरी सुरक्षात्मक उपायों के साथ ही खोला जाएगा। राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के सात महीनों के बाद फिर से चलाये जाने को अनुमति मिल गयी है।

हालांकि, राज्य सरकार ने सभी स्कूलों के टीचर्स को कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट देने की अनिवार्यता लागू की है। टीचर 17 नवंबर के बाद टेस्ट करा सकते हैंइस संबंध में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में स्कूल खोलने के पहले स्कूल प्रिमाइसेस का सैनिटाइजेशन और टीचर्स के हेल्थ चेकअप आदि का काम पूरा कर लिया जाएगा.

यही नहीं वे स्टूडेंट्स जो बीमार हैं या जिनके घर में कोई बीमार है उनके पैरेंट्स से कहा जाएगा कि वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें. इतना ही नहीं स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, स्कूल खोलने के संबंध में जल्द ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स भी जारी करेगा.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें