भारतीय नौसेना को अमेरिका द्वारा आधुनिक निगरानी व नई तकनीकों से लैस विमान (पोसिडन- 8आइ) भेजा गया है। जानकाी के मुताबिक भारतीय नौसेना में ऐसे कुल 4 विमानों को शामिल किया जाएगा जिनमें से एक की बीते बुधवार को गोवा में नौसेना के हंसा केंद्र पर सफलतापूर्वक लैंडिंग हो चुकी है।
अमेरिका से जुलाई 2016 में चार पी-8आई के लिए 88 बिलियन डॉलर में डील हुई थी। इन चारों नए पी-8आई को पश्चिमी समुद्र तट पर नजर रखने के लिए गोवा में आईएनएस हंस पर तैनात किया जाना है।
ऐसे ही 8 एयरक्राफ्ट को तमिलनाडु के अरक्कोनम स्थित आईएनएस राजाली में तैनात किया गया था. हालांकि, शुरुआत में इसका मकसद हिंद महासागर में पैनी नजर रखने का था, लेकिन भारत अब इसका इस्तेमाल चीन की तरफ से लद्दाख में किए जा रहे निर्माण और उसकी मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कर रहा है।
बोइंग की तरफ से बनाए गए पहले आठ पी-8आई, जिस पर हार्पून ब्लॉक-II मिसाइल, एके-54 हल्के टॉरपेडोस, रॉकेट्स लगाए गए हैं, उन्हें जनवरी 2009 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। इसके लिए 2.1 बिलियन डॉलर की डील की गई थी।