टेस्टिंग के दौरान नए अवतार में स्पॉट हुई मारुति सुजुकी की हैचबैक सेलेरियो, ये होगा ख़ास

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक सेलेरियो को कंपनी एक नए अवतार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामनें आई तस्वीरों में इस कार के इंटीरियर की झलक दिखाई दे रही है। जिसमें कुछ दिलचस्प फीचर्स होने की पुष्टि की जा सकती है।

नई मारुति सिलेरियो, सुजुकी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसी प्लेटफॉर्म पर मारुति की डिजायर, बलेनो, स्विफ्ट और एस-प्रेसो जैसी गाड़ियां बनाई गई हैं. नई सिलेरियो को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह सिलेरियो के मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगी.

कार के लुक में किया बदलावनई सिलेरियो का लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा. इसमें नई ग्रिल, नए हेडलाइट्स, एलईडी सिग्नेचर स्टाइलिंग के साथ नए टेललैम्प्स, नए डिजाइन के बंपर और बेहतरीन लुक वाले टेलगेट समेत अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे. टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों से संकेत मिलते हैं कि नई सिलेरियो मौजूदा मॉडल से बड़ी हो सकती है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें