BPCL की 52.98 फीसदी सरकारी हिस्सेदारी खरीदेगी Vedanta Group, देने पड़ेंगे इतने करोड़ रूपए

वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) में सरकार की हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक्‍सप्रेशन ऑफ इंटरेस्‍ट (EOI) दाखिल कर दिया है. सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है.वेदांता के अलावा दो और कंपनियां भी BPCL में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ में हैं.

सरकार अपनी ऑयल मार्केटिंग और रिटेल कंपनी BPCLकी विनिवेश की प्रक्रिया दूसरे चरण में है. पहले चरण के तहत सरकार ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जारी किया था. लेकिन रिलायंस, अरामको समेत कई दिग्गज कंपनियों ने BPCL को खरीदने के लिए आवेदन नहींकिया. लेकिन अब वेदांता और दो विदेशी कंपनियों ने BPCLको खरीदने के लिए वित्त मंत्रालय के पास आवेदन दिया है.

सरकार के लिए यह राहत की बात है, क्योंकि इस साल का उसका विनिवेश कार्यक्रम काफी हद तक इसकी बिक्री पर टिका है.माइनिंग क्षेत्र के दिग्गज वेदांता कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की भी ऑयल और गैस कारोबार में दिलचस्पी के देखते हुए, उन्हें BPCLके संभावित खरीदार के रूप में देखा जा रहा था. उन्होंने पिछले दिनों अपने कुछ इंटरव्यू में कहा था कि उनके मूल कारोबार और तेल के कारोबार में सिनर्जी हो सकती है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें