नगरोटा एनकाउंटर की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने एक और बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों ने भारत में घुसपैठ के लिए सुरंग का इस्तेमाल किया है. ये आतंकी पाकिस्तान के शकरगढ़ से सांबा सेक्टर में सुरंग के जरिए घुसे थे. शक है कि आतंकियों के पास से बरामद सामान में से हथियार और बारूद पहले से ही ट्रक में मौजूद थे.
एनकाउंट में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान की एक कंपनी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स का डिजिटल मोबाइल रेडियो बरामद किया है। आंतकियों की पाकिस्तान में बैठे आकाओं से क्या बात हो रही थी। इसका राज जब्त मोबाइल के सैसेज में पता चला है।
बरामद रेडियो पर आंतकियों को मैसेज किया कि कहां पहुंचना है? क्या माहौल है? इस मामले की जांच कर रही एजेंसी को शक है कि ये मैसेज पाकिस्तान के शकरदढ़ से भेजा गया है। समाचार एजेंसी ने बताया है कि नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी 26/11 की आतंकी हमले की बरसी पर एक बड़ा हमला करने की फिराक में थे।