दो दिन के दौरे पर चेन्नई जाएंगे अमित शाह, इन विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिन के दौरे पर दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई जाएंगे। शाह कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और तमिलनाडु भाजपा इकाई के प्रतिनिधियों और सहयोगी एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

शाह की यह यात्रा इसलिए भी अहम है क्योंकि राज्य में अगले साल मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वैसे शाह जब भी किसी राज्य जाते हैं तो वहां की राजनीति में हलचल मच जाती है।

अमित शाह ने लिखा कि ‘कल तमिलनाडु में रहूंगा. वहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करूंगा.’ माना जा रहा है कि, अमित शाह इस दौरान सुपरस्टार रजनीकांत से भी मुलाकात कर सकते हैं. तमिलनाडु में अगले साल के शुरु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बिहार में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजर अब पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु पर है. दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें