भारतीय मार्किट में दस्तक देने वाली Renault की इस सब-कॉम्पैक्ट SUV का महिंद्रा XUV300 से होगा मुकाबला

Renault ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी सब-कॉम्पैक्ट SUV को Kiger नाम दिया है। आपको बता दें कि भारत में Renault Kiger SUV का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300, किआ सेल्टॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर से होगा।

Renault Kiger को भी Triber वाले समान प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। रेनॉ इंडिया के अनुसार KIGER कार का डिजाइन फ्रांस में मौजूद कॉर्पोरेट डिजाइन टीम और रेनॉ इंडिया की डिजाइन टीम ने मिलकर तैयार किया है।

डिजाइन
नई KIGER डिजाइन के मामले में काफी बोल्ड और स्टाइलिश होगी। यह कई स्मार्ट फीचर्स एवं सुविधाओं से लैस होगी। इनमें से कुछ फीचर्स को इस श्रेणी में पहली बार शामिल किया जाएगा, जो इस कार की डिजाइन और स्टाइल के पूरक होंगे।

इंजन और पावर
यही नहीं Renault Kiger के साथ रेनो द्वारा बिल्कुल नए टर्बो इंजन को लॉन्च किया जाएगा। जो ड्राइविंग के अनुभव को बेहद रोमांचक बना देगा और इसका पूरा श्रेय हाई परफॉर्मेंस, मॉडर्न और बेहद कुशल इंजन विकल्पों को जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस एसयूवी में  एक 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के रूप में एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें