इराक की राजधानी बगदाद में आईएसआईएस ने एक बार फिर हमला किया है. एक हमले में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई है, जिनमें छह सुरक्षाबल शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी से करीब 200 किमी दूर जिहादियों ने एक विस्फोट किया और सुरक्षाबलों पर अंधाधुन गोलियां चलाई हैं.
रॉकेट दागे जाने से इजराइल की ओर से गाजा में जवाबी कार्रवाई किये जाने की आशंका पैदा हो गई है। इजराइल गाजा से रॉकेट दागे जाने के सभी मामलों में वहां के हमास शासकों को जिम्मेदार ठहराता है और सामान्यतय: बदले में हमास के ठिकानों पर हमले करता है।
इजराइल और हमास के बीच शत्रुता है। हमास एक इस्लामी चरमपंथी समूह है जो इजराइल की तबाही चाहता है। हमास ने 2007 में गाजा में कब्जा किया था और तभी से दोनों के बीच तीन जंग और कई संघर्ष हो चुके हैं।
इराक में लगातार इस तरह के हमले हो रहे हैं. चार दिन पहले बगदाद के कड़ी सुरक्षा वाले ‘ग्रीन जोन’ में कम से कम दो रॉकेट दागे गए थे. रॉकेट ‘ग्रीन ज़ोन’ में गिरे, जहां इराक सरकार का कार्यालय है और यहां अमेरिका समेत कई अन्य देशों के दूतावास भी स्थित हैं.