देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामलों की तुलना में इसके संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1215 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,40,962 हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार काे 4047 की कमी आई थी।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5879 नए केस सामने आए हैं. अब तक कोरोना के कुल पॉजिटिव केस की संख्या 5,23,117 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 6,963 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले मरीज़ों का कुल आंकड़ा 4,75,106 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 39,741 है और कोरोना की संक्रमण दर 12.9 फीसदी पर पहुंच गई है.
बीते 24 घंटे में कुल 45,562 टेस्ट किये गये हैं, जिनमें आरटीपीसीर टेस्ट की संख्या 21,845 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 23,717 है. अब तक कुल 57,61,078 टेस्ट दिल्ली में किये जा चुके हैं. मौजूदा रिकवरी दर 90.82 फीसदी है और सक्रिय मरीज़ों की दर 7.59 फीसदी है. कोरोना की मृत्यु दर 1.58 फीसदी है. वहीं 23,587 मरीज़ होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.