MP में गऊ-कैबिनेट की पहली बैठक आज, गो-संवर्धन के लिए कई बड़े फैसले ले सकती है शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश में गायों के संवर्धन और संरक्षण के लिए हाल ही में गठित की कई गऊ-कमेटी की बैठक रविवार यानी आज होगी. इस संबंध में प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में गो- संरक्षण एवं गो-संवर्धन के लिए गठित गऊ-कैबिनेट की बैठक 22 नवंबर, रविवार सुबह 12 बजे भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.

गायों के संरक्षण के लिए सभी विभाग सामूहिक रूप से इसका फैसला करेंगे। पशुपालन विभाग ही गायों के प्रजनन और गौशालाओं की देखभाल करता है। इसके अलावा वन विभाग भी गायों के संरक्षण का काम देखेगी। इसके साथ गृह विभाग रक्षा का काम करेगी। पहली कैबिनेट मीटिंग से पहले सभी विभागों ने इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस पहली कैबिनेट में शिवराज सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लव जिहाद पर कानून बनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा था कि जल्द ही हम विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लेकर आएंगे। यह गैर-जमानती अपराध होगा और दोषियों को पांच साल तक की सजा का प्रावधान किया जाएगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश की सरकार भी कानून बनाने की बात कह चुकी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें