नगरोटा केस: पुलवामा में जैश का एक आतंकी गिरफ्तार, ऑपरेशन कमांडरों के संपर्क में थे आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है. आतंकी जम्मू के त्राल का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं जम्मू के उधमपुर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे नगरोटा केस के बारे में पूछताछ की जा रही है.

19 नवंबर के तड़के जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रक में ही मौत के घाट उतार दिया था. दरअसल, यह आतंकी जम्मू के सांबा इलाके के उस पार पाकिस्तान के शकरगढ़ इलाके से घुसपैठ कर जम्मू की सीमा में दाखिल हुए थे.

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर गुरुवार को नगरोटा के पास बान टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के चारों आतंकवादियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

आतंकियों के पास मिलने सबूतों के आधार पर सामने आया है कि चारों आतंकवादी लगातार पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे और किसी बड़े हमले की योजना के तहत घुसपैठ के जरिए भारत में दाखिल हुए थे। सुरक्षा एजेंसियां अब हैंडलर्स का पता लगाने में जुटी है। नगरोटा में गुरूवार सुबह हुई थी मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे आतंकी

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें