डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन से करारी शिकस्त मिली है. जो अब संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इस हार को दिल पर ले लिया है. खैर, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के 45वें राष्ट्रपति का लुक हाल ही में कुछ बदला-बदला सा नजर आया.
ट्रंप मानने को तैयार नहीं। चुनावी नतीजों में अश्वेत मतदाताओं के मतदान ने काफी अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में ट्रंप ने अब इन्हीं अश्वेत मतदाताओं पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ा है।ट्रंप का कहना है कि नतीजे पलटने की वजह फिलेडेल्फिया, डेट्रॉयट और अन्य डेमोक्रेट्स शहरों में डाले गए मतपत्रों को अमान्य करने से संबंधित है।
बता दें कि अमेरिका के लगभग हर राज्य से चुनावी नतीजे आने के बाद ट्रंप के प्रचार अभियान से जुड़े लोग केवल उन स्थानों को टारगेट कर रहे हैं, जहां धोखाधड़ी होने की सबसे अधिक संभावना है। राष्ट्रपति के सत्ता में बने रहने और नस्लीय भेदभाव वाली टिप्पणियों को लेकर भी काफी आलोचना हो रही है। ट्रंप के वकीलों ने अदालत में व्यापक धोखाधड़ी के कोई सबूत पेश नहीं किए हैं।