देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
दिल्ली मेें कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सवाल किया कि, ‘क्या लॉकडाउन लगाना ही एकमात्र विकल्प है?’ वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी आज दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात पर सुनवाई हुई, जिसे लेकर अदालत ने दिल्ली सरकार की जमकर क्लास ली।
हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल किया क्या लॉकडाउन लगाना ही कोरोना को रोकने का एकमात्र विकल्प है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी आज दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सुनवाई हुई जिसमें अदालत ने सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
दिल्ली में ऐसा देखा गया था कि कई बाजार कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इसके मद्देनजर पश्चिमी दिल्ली में शाम को लगने वाले दो बाजारों को कोरोना सेफ्टी मानकों का उल्लंघन करने के कारण बंद करने का आदेश दिया गया था. हालांकि अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है.