केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक बयान के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के क़रीब 70 फीसदी सक्रिय मामले आठ राज्यों महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से हैं. वर्तमान में भारत में 4,55,555 सक्रिय संक्रमण के मामले हैं. सरकार के मुताबिक मरीजों की संख्या कुल मामलों का 4.89 प्रतिशत है.
देश में कई जगहों पर आए दिन ऐसा देखा जाता है कि कई लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 80 फीसदी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार को कोई चिंता ही नहीं है. सरकार की ओर से सिर्फ SOP बना दिए गए हैं.
देश में कोरोना के इलाज की व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की रोकथाम में राज्यों की लापरवाही पर नाराजगी जताई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम यहां सुनवाई कर रहे हैं और बाहर 80 फीसदी लोग या तो बिना मास्क के घूम रहे हैं या उसे मुंह से नीचे लटका रखा है. सरकार ने बस SOP बना दिया है. उसके पालन की फिक्र किसी को नहीं है. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.