डोनाल्ड ट्रंप ने छोड़ ही दी राष्ट्रपति की कुर्सी, लेकिन थैंक्स गिविंग के मौके पर बाइडेन के आगे रखी ये नई शर्त

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हुए कई दिन बीते गए हैं। चुनाव हारने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं। अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन बन गए हैं। वहीं, ट्रंप लगातार चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को मानने के लिए तैयार नहीं है. अब ट्रंप ने कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन को इलेक्टोरल वोटिंग में जीत मिलती है तो वो व्हाइट हाउस छोड़ने को तैयार हैं. थैंक्स गिविंग के मौके पर व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मौजूदा हालात में सत्ता में बदलाव होना काफी मुश्किल है.

थैंक्स गिविंग के मौके पर ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिकी चुनाव नतीजों पर स्थिति ठीक नहीं है. अगर इलेक्टोरल वोटों में जो बाइडेन को जीत मिलती है तो व्हाइट हाउस छोड़ने का फैसला किया जाएगा. बाइडेन को विजेता घोषित किया जाता है तो यह इलेक्टोरल कॉलेज की एक बड़ी गलती होगी. इसे स्वीकार करना बेहद मुश्किल होगा.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें