वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी पॉवरफुल एसयूवी X5 M कम्पटीशन (BMW X5 M Competition) को लॉन्च कर दिया है. इस कार को भारत में यूएस में लॉन्च करने के 6 महीने के अंतराल के बाद कंपनी ने लॉन्च किया है. बता दें, बीएमडब्लू एक्स 5 एम एक स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) है. कंपनी ने दावा किया है कि यह एसयूवी बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस कार है. बता दें कि ऑडी आरएसक्यू8 और लेम्बोर्गिनी उरुस की तरह ही इस एसयूवी को भी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में लाया जाएगा.
इसका इंटीरिअर कॉकपिट डिजाइन रेसट्रैक से प्रेरित है और इसमें काफी ज्यादा जगह और लग्जरी है। केबिन में आधुनिक स्टाइल में विभिन्न डिस्प्ले और इसका जाना पहचाना M ट्रीटमेंट के साथ कंट्रोल्स – बीस्पोक M कंट्रोल्स इसकी शोभा बढ़ाते हैं। ड्राइवर को पूरी तरह गतिशील ड्राइविंग अनुभव की दुनिया में ले जाते हैं। लेदर इंटीरियर पर सिल्वरस्टोन, सेखिर ऑरेंज/ब्लैक, एडीलेड ग्रे, टेरूमा ब्राउन, ब्लैक या आइवरी वाइट/नाइट ब्लू रंगों में कलर मैच्ड अल्केंटारा हेडलाइनर के साथ भी उपलब्ध है।
मल्टीफंक्शन सीट्स पर इंटीग्रेटेड हेड रेस्ट्स इलेक्ट्रिक अडजस्टमेंट्स, हेड रेस्ट्रेंट ऊँचाई, जाँघों को सहारा, पीठ को सहारा और न्यूमैटिक लम्बर सपोर्ट प्रदान करते हैं। हैंड्स-फ्री कम्फर्ट ऐक्सेस लगेज के आसान लोडिंग और अनलोडिंग में सहजता प्रदान करता है। नई BMW X5 M कॉम्पिटीशन में 12.3-इंच मल्टीफंक्शन डिस्प्ले टचस्क्रीन, आइड्राइव टच कंट्रोलर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील-बटन, वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ-साथ ऑप्शनल BMW जेस्चर कंट्रोल की विशेषताएं भी मिलते हैं।