बिहार विधानसभा के वर्तमान सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन था जो कि हंगामे से भरा रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आरोपों और कटाक्षों पर अपने स्वभाव के विपरीत बिफर पड़े।
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नितीश ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर बेटे की चाह में बेटियों को पैदा करने का बयान दिया था. अब अपने उस बयान पर मुख्यमंत्री ने यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने कहा कि ये किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं थी, बल्कि वो तो सिर्फ एक मज़ाक था.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने तो केवल मजाक में इस बात की चर्चा की थी. हम प्रजनन दर की बात कर रहे थे और इसी संदर्भ में हमने मजाक में कुछ बातें कहीं. कुछ लोगों ने खुद ही इसको अपने बारे में सोच लिया.”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला किए थे, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। सदन की कार्रवाई खत्म होने के बाद जब नीतीश बाहर आए तो उनके चेहरे पर फिर से मुस्कान थी, और इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार में लालू पर कसे गए एक तंज को लेकर अपनी सफाई भी दी।