Royal Enfiled ने हाल ही Meteor 350 बाइक लॉन्च की थी। इस बाइक को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया। अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल क्लासिक 350 में दो नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इस दो कलर वेरिएंट को रॉयल एनफील्ड के Make It Yours (MiY) प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है।
इसमें 346cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंडन में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है, जो इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और सर्दी के मौसम में स्टार्ट करने की क्षमता को बढ़ाता है। BS4 में कार्ब्युरेटर इंजन था।
कंपनी ने BS6 मॉडल में कुछ चेंजेस भी किए हैं। इसके स्टील्थ ब्लैक और गनमेटर ग्रे कलर वैरिएंट में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर भी मिलेगा। ये सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर वैरिएंट में भी मिलेगी।