फिल्म सिटी के मुद्दे पर यूपी-महाराष्ट्र के सीएम के बीच छिड़ी जंग, संजय राउत ने पूछा- ‘नोएडा की फिल्म सिटी का हाल’

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी (Film City) के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बीच दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी मुंबई पहुंचे हैं। मंगलवार को मुंबई पहुंचने के बाद देर शाम उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से मुलाकात की। यही नहीं इस दौरान जाने-माने सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) भी सीएम योगी से मिलने के लिए पहुंचे।

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है, ‘सीएम योगी मुंबई आए हैं. हमारे साधु महाराज हैं, योगी हैं और एक फाइव स्टार होटल में एक बड़े कमरे में रूके हैं. अक्षय कुमार भी उनके साथ बैठे हैं. मैंने देखा कि शायद अक्षय कुमार आम की टोकरी लेकर गए होंगे. मुंबई की फिल्म सिटी को यहां से लेकर जाने की बात करते हैं, ये तो एक प्रकार का माजक है. यह इतना आसान नहीं होगा. बहुत पुराना इतिहास है और हम सब का खून पसीना बहा है.’

संजय राउत ने कहा, ‘मैं सीएम योगी से एक सवाल करना चाहता हूं कि आप बहुत बड़ा प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं. बनाइए, लेकिन नोएडा में जो फिल्म सिटी बनी है उसको क्या हो गया? उसकी क्या हालत है, कितनी शूटिंग होती है? कितनी फिल्म का निर्माण होता है? इसके बारे में भी मुंबई में आए हैं तो बताएं.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें