कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनियाभर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. फाइजर की कोरोना वैक्सीन (Pfizer Corona vaccine) को ब्रिटेन में मंजूरी मिल गई है. इस मंजूरी के साथ ही ब्रिटेन कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) को मंजूरी देने वाला पहला पश्चिमी देश बन गया है.
ब्रिटेन (Britain) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) कर्मियों को सात दिसंबर से टीका लगाने की शुरुआत की जा सकती है. फाइजर का दावा है कि उसकी वैक्सीन कोविड-19 संक्रमण को रोकने में 95 फीसदी से ज्यादा असरदार पाई गई है.
ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश है, जिसने आम लोगों के इस्तेमाल के लिए फाइजर/बायोएनटेक कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दी है. इस मंजूरी के साथ ही दवा निर्माता कंपनी फाइजर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. कमजोर बाजार में फाइजर कंपनी के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए देखे गए हैं.
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. हालांकि ब्रिटेन के जरिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने के साथ ही फाइजर के शेयर की कीमत में पांच प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजार में फाइजर कंपनी का शेयर 5385 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया. वहीं मार्च के बाद से फाइजर कंपनी शेयरों में 63 फीसदी का उछाल देखा गया है.