स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के डेली कैश क्लेक्शन में हुई चोरी 5.25 करोड़ रूपए हुए गायब, शिकायत दर्ज

नर्मदा जिले की पुलिस ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और इसकी संबद्ध परियोजनाओं से डेली कैश क्लेक्शन से संबंधित 5.25 करोड़ रुपये की कथित चोरी के लिए, एक कैश मैनेजमेंट कंपनी, राइटर बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को बुक किया.एचडीएफसी बैंक की वडोदरा शाखा के मैनेजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि अक्टूबर 2018 और मार्च 2020 के बीच की अवधि के दौरान कथित रूप से पैसा चुराया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन स्थल के एक अधिकारी ने बताया “प्राप्त नकदी की रसीद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रशासन को जारी की जाती है और समय-समय पर बैंक खाते में जमा की गई नकदी जमा के साथ समेट ली जाती है.” प्रविष्टियों के मिलान के दौरान, स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के ऑडिटरों ने एचडीएफसी बैंक की ओर से राइटर बिज़नेस द्वारा प्रस्तुत रसीदों और वास्तविक प्रविष्टियों के बीच एक विसंगति देखी.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के एक अधिकारी ने कहा, 5.25 करोड़ रुपये की राशि गायब थी, हालांकि हमारे रिकॉर्ड में रसीद से पता चला है कि एचडीएफसी बैंक के एजेंट को यह राशि सौंप दी गई थी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें