आज जेपी नड्डा मना रहे अपना 60वां जन्मदिन, पीएम मोदी और शाह ने ट्वीट कर दी ढेरों बधाई

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई. उनके कुशल और प्रेरक नेतृत्व में पार्टी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है. मेरी कामना है कि वे सदा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों.” वहीं, पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने भी नड्डा को शुभकामनाएं दीं. नड्डा का पैतृक स्थल हिमाचल प्रदेश है. उनका जन्म 1960 में पटना में हुआ था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ”भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की हृदयपूर्वक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में पार्टी निरंतर सशक्त होकर आगे बढ़ रही है. मैं ईश्वर से आपके स्वास्थ्यपूर्ण जीवन एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.”

नड्डा पहले आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी और बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य के तौर पर छात्र और युवा राजनीति में सक्रिय रूप से जुड़े थे। उन्हें बाद में हिमाचल में विधायक चुना गया, जहां उन्होंने मंत्री के रूप में सेवाएं दीं।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें