पाकिस्तान की सियासत में हुई बेनजीर भुट्टो की सबसे छोटी बेटी आसिफा भुट्टो की एंट्री, इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के तीन बच्चे अब सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर गए हैं। बिलावल अली भुट्टो और बख्तावर भुट्टो जरदारी पहले से ही राजनीति में हैं। अब इनकी सबसे छोटी बहन आसिफा भुट्टो जरदारी ने भी राजनीति में एंट्री ले ली है।

आसिफा ने कहा, “हम प्रधानमंत्री को एक संदेश देना चाहते हैं कि उनका समय पूरा हो गया है. बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कीजिए और पीएम की गद्दी छोड़कर रवाना हो जाइए.” उन्होंने कहा, “मेरी मां ने इस मुल्क के लिए कुर्बानी दी है और पिता आज भी इस देश के लिए संघर्ष कर रहे हैं.” वहीं सोमवार को इस रैली को इमरान सरकार लाख कोशिशों के बाद भी रोक नहीं पाई. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम भी इस रैली में शामिल हुईं.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन और आसिफा के भाई बिलावल भुट्टो जरदारी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. माना जा रहा है कि भाई की मदद के लिए आसिफा इस रैली में शामिल हुईं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें