कृषि कानून: किसानों से बातचीत करने से पहले पीएम मोदी के आवास पर अहम बैठक, कहा…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को लेकर किसानों का आंदोलन (Kisan Aandolan) जारी है। लगातार नौ दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। वहीं अब तक इस मुद्दे पर किसानों की सरकार के साथ चार बार वार्ता हुई लेकिन सब बेनतीजा साबित हुईं।

पीएम मोदी के साथ किसान आंदोलन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की बैठक करीब 11.40 बजे खत्म हो गई. यह बैठक करीब दो घंटे चली. यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब आज दोपहर में किसान संगठनों के साथ सरकार बातचीत करने वाली है. सरकार की कोशिश कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने की है. किसानों के साथ पिछली बैठक में सरकार ने नरमी के संकेत दिए थे.

बैठक से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज दोपहर 2 बजे किसानों के साथ एक बैठक निर्धारित है. मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन समाप्त करेंगे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें