‘मिशन रोजगार’ के अंतर्गत सीएम योगी यूपी के 50 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी का तोहफा

कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों के रोजगार प्रभावित होने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार इसकी भरपायी में जुट गई है। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष में 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शनिवार से अभियान शुरू कर दिया गया है। ‘मिशन रोजगार’ के तहत सरकार विभिन्न सेक्टर में चरणवार तरीके से लोगों को सेवायोजित करने का कार्य करेगी।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नव शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक होना सौभाग्य की बात है। शिक्षकों को प्रतिबद्धता दिखानी होगी। शिक्षकों को लगातार ज्ञान बढ़ाते रहना चाहिए। सीमित ज्ञान से अच्छे शिक्षक नहीं बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपके सामने बहुत बड़ी भूमिका है। सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी है। बेसिक शिक्षा विभाग का कालाल्म हो जाएगा।

औपचारिक तौर पर 69 हजार अभ्यर्थियों को नौकरी मिल जाएगी। भर्ती के तहत 31 हजार से ज्यादा शिक्षकों को पहले ही नियुक्ति मिल चुकी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की भर्ती रूक गई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाकी बच्चे 36 हजार से ज्यादा पदों पर योगी सरकार नियुक्ति कर देगी।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें