कनाडा ने एक बार फिर से भारत के आंतरिक मामले में टांग अड़ाई है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर कहा है कि कनाडा भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करता है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दूसरी बार कहा है कि वह अपने अधिकारों के लिए शांति पूर्व प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं.
शुक्रवार को एक बार फिर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने किसान कानूनों पर दिए अपने बयान पर रुख को दोहराया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कनाडा दुनियाभर में शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार के लिए और मानवाधिकारों के लिए हमेशा खड़ा रहेगा।
पीएम के बयान पर भारत की ओर से आपत्ति जताई गई थी और कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया गया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय किसानों से संबंधित मुद्दों पर कनाडाई प्रधानमंत्री, कुछ कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामले में स्वीकार्य नहीं है।
इससे कुछ ही दिन पहले पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ऐसा ही बयान दिया था, तब भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो के इस बयान पर सख्त आपत्ति जताई थी और इस बयान के लिए विदेश मंत्रालय ने भारत मे कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल को तलब भी किया था.