हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें नवंबर में ही कोरोना के देसी टीके कोवैक्सीन के ट्रायल के दौरान टीका लगाया गया था।
गौरतलब है कि अनील वीज उन वॉलंटियर में शामिल थे जिन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के लिए तीसरे ट्रायल राउंड में डोज ली थी. तीसरे राउंड के लिए अनील वीज ने खुद अपना नाम दिया था. Covaxin के तीसरे चरण का ट्रायल हरियाणा के रोहतक में लगवाया गया था. मंत्री अनिल विज ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था.
अनिल विज ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। विज को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के वीआईपी वार्ड में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का निवेदन भी किया है। विज के भाई राजेन्द्र विज सहित परिवार के सदस्य पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। यह देश का पहला ऐसा केस है जिसमें टीका लगने के बाद व्यक्ति संक्रमित हुआ है।
अनील वीज पहले से भी कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं. हाल ही में उनका ऑपरेशन भी हुआ था. जब वैक्सीन का ट्रायल किया गया तो उससे पहले उनके कई तरह के टेस्ट भी किए गए थे.