उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मौके पर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 6 दिसंबर को हुई बाबरी विध्वंस की बरसी के मौके पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं और साथ ही किसी समुदाय को कार्यक्रम की इजाजत नहीं है.
ओवैसी ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “22-23 दिसंबर 1949 की रात को हमारी बाबरी मस्जिद को अपवित्र किया गया और उस पर 42 सालों तक अवैध कब्जा किया गया. आज ही के दिन साल1992 में पूरी दुनिया के सामने हमारी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया. बाबरी विध्वंस के जिम्मेदार लोगों को एक दिन भी सजा नहीं हुई, इस अन्याय को कभी मत भूलिए.”
गौरतलब है कि आज बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी है. इस मौके पर अयोध्या में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. बरसी के दिन किसी तरह का विवाद ना हो इसके लिए किसी भी समुदाय को कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई है. प्रशासन ने साफ कहा कि अगर किसी ने कार्यक्रम किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एहतियात के तौर पर जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.