कृषि कानून: विपक्षी दलों पर रविशंकर प्रसाद ने किया जोरदार हमला, कहा- ‘किसानों की आड़ में दिखाया दोहरा चरित्र’

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में देश के विभिन्न किसान संगठनों ने राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर हल्ला बोला हुआ है। इसी के मद्देनजर किसानों (Farmers) ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ (Bharat Bandh) का ऐलान किया है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि किसान आंदोलन में कूदे विपक्षी दलों का दोहरा और शर्मनाक रवैया सामने आया है. प्रसाद ने कहा है कि ये दल अपना राजनीतिक वजूद बचाने के लिए आंदोलन के साथ आए हैं. विपक्ष दलों का काम सिर्फ मोदी सरकार का विरोध करना ही रह गया है.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस ने खुद अपने 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में कृषि से जुड़े APMC एक्ट को समाप्त करने की बात कही थी. इन्होंने अंग्रेजी के घोषणा पत्र में लिखा कि APMC  एक्ट को Repeal (भंग) करेंगे लेकिन दोहरा चरित्र यहां सामने आता है कि इन्होंने हिंदी के घोषणा पत्र में लिखा है कि इस कानून में संशोधन करेंगे, जो कि हम कर रहे हैं.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें