साल 2024 में NASA के होने वाले इस खास मिशन के लिए चुने गए भारतीय मूल के राजा चारी

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की साल 2024 में दो लोगों पर चांद पर उतारने की तैयारी शुरू हो चुकी है.  इस मिशन के पहले चरण पर काम शुरू हो चुका है जिसमें चंद्रमा पर ओरियन क्रू यान चंद्रमा पर उतारा जाएगा. साल 2024 में होने वाले तीसरे और अंतिम चरण के लिए नासा ने 18 अंतरिक्ष यात्रियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसके नौ पुरुषों में से एक भारतीय मूल के राजा जॉन वुर्पूतूर चारी भी शामिल हैं.

नासा ने अपने अभियान को आर्टेमिस (Artemis) नाम दिया है. 1997 में कल्पना चावला और 2006 में सुनीता विलियम्स के बाद चारी अंतरिक्ष में जाने वाले तीसरे भारतीय-अमेरिकी होंगे. 2017 में जब नासा ने अपने आर्टेमिस अभियान घोषित किया था तब वे 18,000 आवेदकों में से चुने गए थे.

चारी का परिवार तेलंगाना का रहने वाला है. उनके पिता श्रीनिवास चारी महबूबनगर जिले से हैं जो हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अमेरिका चले थे. 1950 के दशक में अमेरिका में उच्च अध्ययन करने के दौरान उन्होंने पेगी एगबर्ट से शादी की. फैक्ट यह कि उन्होंने अमेरिका में उच्च अध्ययन करने के अपने सपने को साकार किया और राजा चारी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें