कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी का दावा-’17 दिनों में 11 किसानो ने दम तोड़ा’

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। पंजाब-हरियाणा और राजस्थान के किसान केंद्र सरकार के कानूनों के खिलाफ उतरे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस का दावा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में 11 किसानों ने दम तोड़ा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी? रणदीप सुरजेवाला ने भी इसी खबर का उल्लेख करते हुए दावा किया, “पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाईयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा. सरकार अब भी अन्नदाताओं नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है? देश जानना चाहता है- ‘राजधर्म’ बड़ा है या ‘राजहठ’?”

सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों से शुक्रवार को कहा कि वे अपने मंच का दुरुपयोग नहीं होने देने के लिए सतर्क रहें. साथ ही कहा कि प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं लेकिन कुछ ‘असामाजिक, वामपंथी और माओवादी’ तत्व आंदोलन का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें