प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि नए कानून कृषि (Farm Laws) क्षेत्र में बड़े सुधार करने वाले हैं और इससे किसानों, खासकर छोटे किसानों को लाभ मिलेगा.
FICCI के वार्षिक सम्मेलन में PM मोदी बोले-“किसानों को नए बाजार मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा”नए कानून के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे, नए विकल्प मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा. इन सबसे कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा.
कोरोना महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया. आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है.
भारत ने जिस तरह बीते कुछ महीनों में एकजुट होकर काम किया, नीतियां बनाई, निर्णय लिए हैं, स्थितियों को संभाला है. उसने पूरी दुनिया को चकित करके रख दिया है.