उत्तराखंड शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शनिवार को राज्य में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 10 महीने बाद फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की।
कॉलेज-यूनिवर्सिटी आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने निर्देश दिया है. त्रिवेंद्र सरकार ने कहा कि छात्रों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना आवश्यक होगा. इसके अलावा उनके पास परिजनों की मंजूरी की चिट्ठी होना भी जरूरी है.
बता दें कि सरकार के आदेश के बाद 2 नवंबर से 10वीं और 12हवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला गया था. स्कूलों को खोले जाने के बाद सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर भी विचार कर रही थी.
15 दिसंबर से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को खोलने का निर्णय बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।एसओपी ने कहा कि छात्रों को कक्षाओं में आने से पहले आरटीपीआर टेस्ट से गुजरना पड़ता है और कॉलेज के प्रबंधन को भी छात्रों को अपने परिसर में अनुमति देने से पहले अभिभावकों की लिखित सहमति लेने के लिए बाध्य किया जाता है।